Uttar Pradesh: प्रदेश में भीषण गर्मी के चलते बदल गया स्कूलों का समय, जानिए खुलने और बंद होने की नई टाइमिंग

यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कूलों में यह फैसला लागू किया जाएगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 April 2024, 12:34 PM IST
google-preferred

लखनऊ: भीषण गर्मी के चलते शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लिया है। प्रदेश में कक्षा एक से आठ के परिषदीय व मान्यता प्राप्त विद्यालयों का समय बदल दिया है। इसके अनुसार सभी विद्यालय सुबह 7.30 बजे से दोपहर एक बजे तक चलेंगे। बेसिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव यतींद्र कुमार ने बेसिक शिक्षा निदेशक को भेजे पत्र में इसका अनुपालन सुनिश्चित कराने को कहा है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सभी जिलों के अधिकारियों को इसके निर्देश भेज दिए गए हैं।

अभी विद्यालयों का समय सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक का है। भीषण गर्मी को देखते हुए शिक्षक व अभिभावक विद्यालयों का समय बदलने की मांग कर रहे थे। पूर्व में कुछ जिलों में बीएसए ने अपने स्तर से इसमें बदलाव भी किया था। किंतु उसे निरस्त कर दिया गया था। दोपहर में विद्यालयों का समय एक घंटा कम होने से बच्चों को काफी राहत मिलेगी।

जिले में बढ़ते तापमान के बाद परिषदीय और माध्यामिक विद्यालयों के समय में बदलाव किया गया। जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार की ओर से जारी आदेश के अनुसार बेसिक शिक्षा परिषद से जुड़े परिषदीय और मान्यता प्राप्त विद्यालय सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे तक संचालित होगी। जबकि बोर्ड से जुड़े 12वीं कक्षा तक के विद्यालय 7.30 से दोपहर एक बजे तक खुलेंगे।