Uttar Pradesh: फ़िरोज़ाबाद में अनियंत्रित होकर रोडवेज बस पलटी, कई यात्री घायल

उत्तर प्रदेश में एटा से शिकोहाबाद आ रही एक रोडबेज बस बाइक सवारों को बचाने के प्रयास में जसराना स्थित खडीत पुल नगला राजाराम गांव के निकट अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में बस में सवार यात्री घायल हो गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 26 March 2024, 6:08 PM IST
google-preferred

फ़िरोज़ाबाद: उत्तर प्रदेश में एटा से शिकोहाबाद आ रही एक रोडबेज बस बाइक सवारों को बचाने के प्रयास में जसराना स्थित खडीत पुल नगला राजाराम गांव के निकट अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में बस में सवार यात्री घायल हो गये।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को जसराना से सीएससी में पहुंचाया। शिकोहाबाद डिपो की एक गाड़ी एटा से 11:00 बजे तीन दर्जन सवारियां लेकर शिकोहाबाद की के लिए निकली थी।,

जैसे ही रोडवेज बस जसराना के खडीत नहर पुल के पास नगला राजाराम के समीप पहुंची तो अचानक रोडवेज बस से आगे चल रही एक बाइक ने बिना इशारे किए मोटरसाइकिल को एक गांव की तरफ मोड़ दिया।

अचानक मोटरसाइकिल मोड़ने से रोडवेज चालक हड़बड़ा गया और बाइक को बचाने के चक्कर में रोडवेज बस पोल से टकराकर खाई में गिर गई।

Published : 
  • 26 March 2024, 6:08 PM IST