उत्तर प्रदेश: फांसी पर लटका पाया गया बलात्कार पीड़िता का शव

बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ क्षेत्र में कथित तौर पर बलात्कार पीड़िता का शव बृहस्पतिवार को उसके घर में फांसी से लटका पाया गया।

Updated : 23 June 2023, 9:43 AM IST
google-preferred

बाराबंकी: बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ क्षेत्र में कथित तौर पर बलात्कार पीड़िता का शव बृहस्पतिवार को उसके घर में फांसी से लटका पाया गया।

पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि गत 17 जून को हैदरगढ़ थाने में बलात्कार का मामला दर्ज किया गया था और आज मजिस्ट्रेट के सामने 16 वर्षीय नाबालिग के बयान दर्ज किए जाने थे मगर उसने कथित तौर पर अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

उन्होंने कहा, 'मामले में आरोपी को बृहस्पतिवार को हिरासत में लिया गया था और लड़की को अपना बयान दर्ज कराने के लिए मजिस्ट्रेट के सामने पेश होना था। हमने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच की जा रही है।'

पुलिस सूत्रों के अनुसार 14 जून को किशोरी के साथ उसी गांव के एक व्यक्ति ने कथित तौर पर दुष्कर्म किया था। हालांकि, घटना के संबंध में पुलिस ने 17 जून को मामला दर्ज किया था।

मृतका के परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया है कि उसने आत्महत्या कर ली क्योंकि पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने में विफल रही। आरोपी उसे मामला वापस लेने के लिए धमकी दे रहा था।

पुलिस अधीक्षक ने कहा, 'मामले में पुलिस कार्रवाई के संबंध में परिवार के सदस्यों द्वारा लगाए गए आरोपों पर भी गौर किया जा रहा है। मामले के जांच अधिकारी (आईओ) योगेंद्र प्रताप सिंह को कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।'

 

Published : 
  • 23 June 2023, 9:43 AM IST

Related News

No related posts found.