

यूपी के संत कबीर नगर में बदमाशों की खैर नहीं है। पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
संत कबीर नगर: यूपी में बदमाशों की खैर नहीं है। पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया है। पुलिस ने गुरुवार देर रात खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के भरपुरवा गांव के पास दो शातिर अपराधियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। एक बदमाश के पैर में गोली लगी है जिसे अस्तपाल में भर्ती किया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मुठभेड़ रात करीब एक बजे हुई। पुलिस ने जब बाइक पर आ रहे बदमाशों को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान दुधारा क्षेत्र के केशवपुर गांव निवासी लालचंद्र उर्फ गुड्डू और गोरखपुर के चिलुआताल क्षेत्र के जगतबेला निवासी राजपाल प्रजापति के रूप में हुई हैं।
गोली लालचंद्र के पैर में लगी है। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार 30 मार्च को गोरखपुर जिले के सहजनवां थाना के गोविंदपुर (बढना) गांव निवासी सितारा देवी अपनी ननद संगीता के साथ बरदहिया बाजार में साड़ी खरीदने आई थीं। इस दौरान वह ई-रिक्शा में बैठकर गांव वापस जा रही थी। इसी दौरान पीछे से आ रहे दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने उनके गले से मंगलसूत्र छीन लिया। उनके शोर मचाने पर दोनों बदमाश तेज गति में बाइक से फरार हो गए थे।
पुलिस ने बताया कि ये दोनों बदमाश खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र में महिलाओं से स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। बदमाशों से स्नेचिंग का सामान, 12 बोर का तमंचा, बाइक, दो मोबाइल और मिर्ची पाउडर बरामद किया गया