Uttar Pradesh: करोड़ों की जमीन धोखाधड़ी मामले में पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, पढ़िए पूरी खबर

डीएन ब्यूरो

थाना सेक्टर 63 पुलिस ने जमीन बेचने के नाम पर 24 करोड़ रुपए का घोटाला करने के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो


नोएडा: थाना सेक्टर 63 पुलिस ने जमीन बेचने के नाम पर 24 करोड रुपए का घोटाला करने के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया। इस घटना मे शामिल अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।

थाना सेक्टर 63 के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि गौरव शर्मा ने छह दिसंबर 2023 को थाना सेक्टर 63 में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अकील पुत्र ताहिर खान तथा उसके अन्य साथियों ने जमीन दिलवाने के नाम पर उनसे 24 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की है।

यह भी पढ़ें | नोएडा में गौकशी का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस ने इस घटना में शामिल मुख्य आरोपी अकील को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।

सिंह ने बताया कि आरोपियों ने खुद को बड़े जमींदार और राजनीतिक घराने से संबंधित होने का झांसा देकर पीड़ित को अपने जाल में फंसाया तथा उन्हें जमीन दिलवाने के एवज में मोटी रकम हड़प ली थी।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: नशीला पदार्थ देकर महिला से गैंगरेप, अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी, दो आरोपी गिरफ्तार










संबंधित समाचार