यूपी में पुलिस विभाग ने कैसे मनाया कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व, देखिये यह खास वीडियो
यूपी पुलिस महकमे द्वारा भी कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। राज्य के तमाम जनपदों में स्थित पुलिस लाइन में पुलिस अधिकारियों ने जन्माष्टमी पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: देश भर में कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार धूम धाम से मनाया गया। इस मौके पर मंदिरों में रौनक और श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा गया। यूपी पुलिस विभाग द्वारा भी कृष्ण जन्माष्टमी का भव्य आयोजन किया गया। राज्य के जनपदों में स्थित पुलिस लाइन, पुलिस मुख्यालयों समेत तमाम जगहों पर आयोजित जन्माष्टमी कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों ने शिरकत की और हर्षोल्लास के साथ जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया। इस मौके पर कोरोना के चलते सोशल डिस्टेंशिंग समेत अन्य प्रोटोकाल का भी बखूबी पालन किया गया।
यूपी के महराजगंज जनपद में जिलाधिकारी डा. उज्जवल कुमार और पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता समेत अन्य विशिष्ट गणमान्यों की उपस्थिति में जन्माष्टमी पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
यह भी पढ़ें |
महराजगंजः कुएं में मिली युवक की लाश, गांव में मची सनसनी
एसपी ने सर्वप्रथम भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना की और तत्पश्चात रात्रि 12:00 बजे भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव का कार्यक्रम के बाद भगवान श्री कृष्ण की आरती कर प्रसाद का वितरण किया।
कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी सदर क्षेत्राधिकारी निचलौल, क्षेत्राधिकारी फरेंदा, व जनपद के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण मौजूद रहे। यूपी के तमाम जनपदों के समस्त थानो में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
यह भी पढ़ें |
Crime: आभूषणों पर हाथ साफ करने वाला चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे