Uttar Pradesh: दिवाली और छठ पूजा के मौके पर यूपी रोडवेज ने बढ़ाये बसों के फेरे, अफसरों को दिए गए ये निर्देश

उत्तर प्रदेश में दिवाली और छठ पूजा के मौके पर यूपी रोडवेज बढ़ाया बसों की सर्विस को बढ़ाने का फैसला लिया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 October 2022, 3:49 PM IST
google-preferred

लखनऊ: दिवाली और छठ पूजा के मौके पर यूपी रोडवेज बढ़ाया बसों की सर्विस को बढ़ाने का फैसला लिया है। इतना ही नहीं यूपी परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने तो इसके लिए अफसरों को निर्देश जारी कर दिए हैं। इस फैसले के अनुसार, दिवाली और छठ  के दौरान यूपी रोडवेज 20 क्षेत्रों में 6597 बसें चलाएगी।

मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि दीपावली और छठ के दौरान प्रदेश में यात्रियों को परिवहन संबंधी असुविधा न हो, इसलिए ये फैसला लिया गया है और इस संबंध में अफसरों को विशेष ध्यान रखने के लिए कहा गया है।

परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक संजय कुमार के अनुसार, दीपावली और छठ के दौरान पूरे दस दिनों तक यूपी रोडवेज की अतिरिक्त बसें चलेगी।