उत्तर प्रदेश: धार्मिक भावनाएं भड़काने वालों पर कार्रवाई की तैयारी में नोएडा पुलिस

गौतम बुद्ध नगर की पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह और जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने सोमवार को आगामी त्यौहारों -ईद उल-अजहा (बकरीद) एवं शिवभक्तों की कांवड यात्रा के मद्देनजर धर्मगुरुओं एवं संभ्रांत नागरिकों के साथ बैठक की।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 June 2023, 8:08 AM IST
google-preferred

नोएडा: गौतम बुद्ध नगर की पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह और जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने सोमवार को आगामी त्यौहारों -ईद उल-अजहा (बकरीद) एवं शिवभक्तों की कांवड यात्रा के मद्देनजर धर्मगुरुओं एवं संभ्रांत नागरिकों के साथ बैठक की।

यहां पुलिस आयुक्त कार्यालय के सभागार में हुई इस बैठक में पुलिस आयुक्त ने सभी धर्म गुरुओं और संभ्रांत नागरिकों से आगामी त्यौहारों के संबंध में आने वाली समस्याओं को साझा करने का अनुरोध किया । उन्होंने उन्हें बताया कि सभी सोशल मीडियामंचों की पुलिस टीम निगरानी कर रही है और यदि कोई भी व्यक्ति किसी भी सोशल मीडिया मंच पर कोई आपत्तिजनक टिप्पणी, धार्मिक भावनाएं भड़काने या दुष्प्रचार करने का प्रयास करेगा तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में मौजूद लोगों से अपील की गई कि वे अपने आसपास के लोगों को जागरूक करें कि सोशल मीडिया पर कुर्बानी और अफवाह संबंधी वीडियो बनाकर गलत तरीके से पोस्ट न करें। ऐसा करने वालों को चिन्हित करते हुए प्रशासन एवं पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी। प्रमुख धार्मिक स्थलों के आसपास सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी।

बैठक में लोगों से उनकी समस्याओं के बारे में भी पूछा गया और उनसे कहा गया कि किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर तुरंत संबंधित पुलिस अधिकारी ,नजदीकी थाने अथवा डायल 112 पर सूचना देें। बैठक में सडक पर नमाज अदा न करने की अपील की गई।

बैठक में कहा गया कि कावड़ यात्रा के दौरान भंडारे एवं शिविर सडकों पर न लगाए जाएं। डीजे बजाने में न्यायालय के दिशा निर्देशों का पालन किया जाए।

 

Published : 

No related posts found.