Uttar Pradesh: फतेहपुर, सिद्धार्थनगर, बदायूं, बहराइच समेत इन जिलों में नये CMO की तैनाती
उत्तर प्रदेश में तबादलों का दौर जारी है। सरकार ने शनिवार को फतेहपुर, सिद्धार्थनगर, समेत कई जिलों में नये मुख्य चिकित्साधिकारियों की तैनाती की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: यूपी में अब पांच सीएमओ के तबादले किए गए हैं। जिनमें बदायूं, सिद्धार्थनगर, बहराइच, शामली व फतेहपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के कार्यस्थल में बदलाव किया गया है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार बस्ती जिला चिकित्सालय में तैनात वरिष्ठ परामर्शदाता डॉक्टर रामेश्वर मिश्रा को मुख्य चिकित्सा अधिकारी बदायूं बनाया गया है। मुख्य चिकित्सा अक्षीक्षक 100 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय कुमारगंज अयोध्या को मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिद्धार्थनगर बनाया गया है। अमेठी में तैनात अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजय कुमार को मुख्या चिकित्सा अधिकारी बनाया गया है।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: बिजली विभाग ने प्रयागराज को वर्कशॉप के लिए भेजा तीन करोड़ का प्रस्ताव
वहीं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी की जिम्मेदारी संभाल रहे डॉक्टर अनिल कुमार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी शामली बना दिया गया है। सीतापुर में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के रूप में सेवा दे रहे डॉक्टर राजीव नयन गिरि को अब मुख्य चिकित्सा अधिकारी फतेहपुर के पद पर तैनात कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें |
तेज आंधी बारिश में बिजली गिरने से यूपी के कई जिलों में मौत का तांडव