Uttar Pradesh: सुलतानपुर में बारावफात के जुलूस के दौरान राष्ट्रीय ध्वज का अपमान, अशोक चक्र हटाकर लिखा धार्मिक नारा, प्राथमिकी दर्ज

डीएन ब्यूरो

सुलतानपुर जिले के बल्दीराय बाजार में बृहस्पतिवार को बारावफात के जुलूस के दौरान राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने के आरोप में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

अशोक चक्र हटाकर लिखा धार्मिक नारा
अशोक चक्र हटाकर लिखा धार्मिक नारा


सुलतानपुर: जिले के बल्दीराय बाजार में बृहस्पतिवार को बारावफात के जुलूस के दौरान राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने के आरोप में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बल्दीराय थाने के प्रभारी (एसएचओ) अमरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा, 'एक वीडियो संज्ञान में आया है जिसमें बारावफात के जुलूस के दौरान तिरंगे जैसा झंडा लहराते हुए देखा जा रहा है। उक्त झंडे पर कुछ लिखा हुआ है।'

कुछ स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह वीडियो बल्दीराय बाजार में निकाले गए बारावफात जुलूस का है।

थाना प्रभारी ने कहा, 'हमने मामले के संबंध में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। जांच जारी है।”










संबंधित समाचार