Muzaffarnagar: कुत्‍ते के साथ फुटपाथ पर सोने को मजबूर मासूम, दिल छू लेगा बच्चे की दर्दभरी कहानी

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक फोटो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल तस्वीर में एक बच्चा कड़ाके की ठंड में एक चटाई और चादर के सहारे एक कुत्ते के साथ फुटपाथ पर सोया हुआ है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट।

Updated : 17 December 2020, 11:01 AM IST
google-preferred

मुजफ्फरनगर: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक फोटो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल तस्वीर में एक बच्चा कड़ाके की ठंड में एक चटाई और चादर के सहारे एक कुत्ते के साथ फुटपाथ पर सोया हुआ है। इस तरह कड़ाके की ठंड में मासूम का कुत्ते के साथ सोना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।

तस्वीर वायरल होने के बाद प्रशासन एक्टिव हो गई और उस मासूम को ढूढ़ निकाला। पुलिस ने जब बच्चे से इस तरह सड़क पर सोने की बात पूछी तो उसने जो बताया वो सुनकर आपका दिल पसीज जायेगा। मासूम ने अपना नाम अंकित बताया। उसने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसका पिता जेल में बंद है और मां छोड़ कर चली गई थी। वह अपने परिवार या घर के बारे में इस के अलावा और कुछ नहींं जानता है।

आगे बच्चे ने कहा कि वह चाय की दुकान पर काम करके या फिर कूड़ा बीन कर जो पैसे कमाता है उसी से किसी तरह गुजारा चलता है। कड़ाके की सर्दी में मुज़फ्फरनगर के शिव चौक स्थित मार्केट में किसी भी दुकान के सामने वह अपने दोस्त कुत्ते के साथ सो जाया करता। कुत्ता जिसे वह प्यार से डैनी कहता वह रात भर उसका ख्याल रखता।

Published : 
  • 17 December 2020, 11:01 AM IST

Related News

No related posts found.