Uttar Pradesh: मऊ के नये एसपी इलमारन जी ने कार्यभार संभालते ही बदमाशों को दी चेतवानी

डीएन ब्यूरो

मऊ के नये एसपी इलमारन जी ने पदभार संभालते ही एक्शन में दिख रहे है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



मऊ: मऊ के नये एसपी इलमारन जी ने पदभार संभालते ही एक्शन में दिख रहे है। एसपी इलमारन जी ने कहा कि एक-एक प्रकरण की बारीकी से जांच करें। पुराने गुंडे, बदमाश दोबारा न पनपने पाएं। 

इस दौरान एसपी ने कहा कि लंबित मामले, शिकायतें, लंबित अनुसंधान, गैर जमानती वारंट, समन तामिल समय पर हो। थाना स्तर पर लंबित अपराध, महिला संबंधी अपराध, एससीएसटी अपराध, चालान, फरार बदमाश, स्थाई वारंटियों, अवैध खनन पर कार्रवाई करें।

यह भी पढें: मऊ में पुरानी रंजिश को लेकर भारी बवाल, रात को खूनी संघर्ष

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आईपीएस इलमारन जी 2016 बैच के अधिकारी हैं। इनका मूल निवास स्थान तमिलनाडु में है। कानून व्यवस्था के संचालन में इनकी चर्चा रहती है अपराधियों में इनके नाम का भय रहता है। अब मऊ जनपद जैसा अपराधिक क्षेत्र आईपीएस इलमारन जी के लिए चुनौती है यहां माफिया मुख्तार अंसारी गैंग और लोकसभा चुनाव से सामना होगा।










संबंधित समाचार