Uttar Pradesh: मेरठ में बड़ा हादसा, तीन मंजिला मकान ढ़हा, कई लोगों के दबे होने की आशंका
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ में शनिवार शाम को एक तीन मंजिला मकान ढ़ह गया। मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
मेरठ: पश्चिमी उत्तर प्रदेश ( West Uttar Pradesh) के मेरठ (Meerut) में शनिवार शाम को एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक तीन मंजिला मकान भरभराकर ढ़ह गया। इस हादसे (Accident) में कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जतायी जा रही है। कुछ मवेशी भी मलबे (Debris) में दबे हुए हैं। राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यह हादसा मेरठ के थाना लोहिया नगर क्षेत्र के जाकिर कॉलोनी में हुआ। जाकिर कॉलोनी क्षेत्र में गली नंबर 6 के पास एक तीन मंजिला मकान भरभरा कर गिर गया। इस हादसे में आठ से दस.लोगों के दबे होने की आशंका जतायी जा रही है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे का संज्ञान लिया है और अधिकारियों को तत्काल मौके पर जाकर राहत व बचाव कार्यों में तेज गति लाने का निर्देश दिया है। साथ ही घायलों के इलाज की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने को कहा है।
यह भी पढ़ें |
मेरठ: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश को लगी गोली, अन्य कुख्यात फरार
जानकारी के मुताबिक यहां जो मकान गिरा है, उसके मालिक का नाम नफ्फो अलाउद्दीन है। इस मकान के नीचे डेयरी चलती थी। इस कारण मलबे में कुछ पशु भी दब गये हैं (Animals trapped)।
यह भी पढ़ें |
मेरठ: आतिशबाजी के कारण गोदाम में लगी भीषण आग, व्यापारियों का जमकर हंगामा
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन (Police Administration)और फायर ब्रिगेड की टीम के साथ आलाधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं। दो-तीन लोगों को रेस्क्यू (Rescue) किया गया है।
पुलिस, प्रशासन की टीम और स्थानीय लोग राहत बचाव कार्य में जुटे हुए है। मलबे में दबे लोगों को निकालने का प्रयास जारी है।
हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है। राहत और बचाव कार्य जारी है लेकिन शाम होने के कारण रेसक्यू में कुछ अड़चने आने की संभावना जतायी जा रही है।