Uttar Pradesh: यूपी के मऊ में बड़ा हादसा, शादी समारोह में दीवार गिरने से 5 लोगों की मौत, कई लोग घायल

उत्तर प्रदेश के मऊ में विवाह समारोह में दीवार गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की खबर है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 8 December 2023, 7:04 PM IST
google-preferred

मऊ: जनपद के घोसी क्षेत्र में शुक्रवार शाम को एक विवाह समारोह से जुड़े कार्यक्रम के दौरान बड़ा हादसा हो गया। यहां दीवार गिरने से पांच लोगों की दबकर मौत हो गई। इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की खबर है। घायलों को इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस-प्रशानस की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है। घायलों में अधितकर बच्चे और महिलाएं है।

जानकारी के मुताबिक रोडवेज बस अड्डे के पास के पास विवाह समारोह से जुड़ी हल्दी की रस्म अदा की जा रहीं थी। इसी दौरान महिलाओं और बच्चों की भीड़ पर दीवार गिर गई। दीवरा के मलबे में दबकर एक बच्चे सहित पांच लोगों की मौत हो गई।

शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक इस हादसे में कम से कम डेढ़ दर्जन लोगों के घायल होने की खबर है। घायलों को जिला अस्पताल मऊ और आजमगढ़ भेजा गया है। जेसीबी द्वारा मलबा हटाया जा रहा है। मौके पर आला अधिकारी राहत औऱ बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।

Published : 
  • 8 December 2023, 7:04 PM IST

Advertisement
Advertisement