Site icon Hindi Dynamite News

यूपी के महराजगंज, गोरखपुर समेत कई जिलों में अगले दो दिनों तक भारी बारिश की संभावना

यूपी के तमाम जिलों में कई दिनों से बारिश हो रही है जो अगले दो दिन तक जारी रह सकती है। साथ ही तेज बारिश का अनुमान भी मौसम विभाग ने लगाया है। हालांकि महराजगंज के कई इलाकों में स्थिति अधिक विकराल हो गई है। डाइनामाइट न्‍यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
यूपी के महराजगंज, गोरखपुर समेत कई जिलों में अगले दो दिनों तक भारी बारिश की संभावना

लखनऊ: मौसम विभाग ने अगले दो दिन उत्तर प्रदेश के करीब 40 जिलों में कई स्थानों पर भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। वहीं महराजगंज समेत कई जिलों के कई इलाकों में भारी बारिश से बाढ़ जैसी स्थिति उत्‍पन्‍न हो गई है।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: नेशनल हाइवे Vs बाई-पास, कुछ सुलगते सवाल..

मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक पीलीभीत, प्रयागराज, चंदौली, वाराणसी, कौशाम्बी, फैजाबाद, रायबरेली, गोण्डा, बलरामपुर, बलररामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, रामपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, हमीरपुर, जालौन, झांसी, संतकबीर नगर, बलिया, गोरखपुर, बरेली, कुशीनगर, देवरिया, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बस्ती, अम्बेडकरनगर, आजमगढ़, गाजीपुर, जौनपुर, प्रतापगढ़, संतरविदासनगर, सुल्तानुपर और सीतापुर जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

यह भी पढ़ें: पहली बारिश में ढहा पनियरा मार्ग का बनरहवा पुल, आवागमन का संकट

भारी बारिश की चेतावनी जारी

इनमें से कई जिलों में पहले से बारिश हो रही थी जिसके कारण अधिक संकट बढ़ गया है। गांव घरों में पानी भर गया है। कई जिलों के कई क्षेत्रों में बाढ़ जैसी स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। 

Exit mobile version