महराजगंज: पहली बारिश में ढहा पनियरा मार्ग का बनरहवा पुल, आवागमन का संकट

महराजगंज के पनियरा मार्ग पर बना पुल पहली ही बारिस में ढह गया है। अब सड़क से बड़े वाहनों का निकलना मुश्किल हो गया है वहीं यदि बाकी बचा पुल भी ढह गया तो पैदल निकलना भी मुश्किल होगा। साथ ही टूटे पुल के कारण कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 July 2019, 6:48 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जिले में पहली बारिश में परतावल-पनियरा रोड पर बभनौली जंगल के पास बनरहवा पुल बारिश के कारण ढहना शुरू हो गया है। बड़े वाहनों का निकलना मुश्किल हो गया है। वहीं यदि पूरा पुल ढह गया तो पैदल निकलना भी मुश्किल होगा।

महराजगंज के पनियरा-परतावल सड़क की स्थिति खराब तो है ही वहीं अब मार्ग पर बने पुल भी टूटने शुरू हो गए हैं। बनरहवा पुल के टूटने से लोगों को आवागमन में समस्‍या हो रही है। टूटे पुल से ही लोग जान जोखिम में डालकर निकल रहे हैं। 

आधे टूटे पुल से किसी तरह गुजरते लोग

वहीं अभी तक प्रशासन ने कोई टूटे पुल के पास चेतावनी बोर्ड आदि भी नहीं लगवाया है। जिससे कोई बड़ा हादसा हो सकता है। साथ ही प्रशासन ने मरम्‍मत संबंधी कार्रवाई भी अभी नहीं शुरू की है। 

Published :