महराजगंज: पहली बारिश में ढहा पनियरा मार्ग का बनरहवा पुल, आवागमन का संकट

डीएन ब्यूरो

महराजगंज के पनियरा मार्ग पर बना पुल पहली ही बारिस में ढह गया है। अब सड़क से बड़े वाहनों का निकलना मुश्किल हो गया है वहीं यदि बाकी बचा पुल भी ढह गया तो पैदल निकलना भी मुश्किल होगा। साथ ही टूटे पुल के कारण कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है।

पहली ही बारिश में ढहा पनियरा मार्ग का बनरहवा पुल
पहली ही बारिश में ढहा पनियरा मार्ग का बनरहवा पुल


महराजगंज: जिले में पहली बारिश में परतावल-पनियरा रोड पर बभनौली जंगल के पास बनरहवा पुल बारिश के कारण ढहना शुरू हो गया है। बड़े वाहनों का निकलना मुश्किल हो गया है। वहीं यदि पूरा पुल ढह गया तो पैदल निकलना भी मुश्किल होगा।

यह भी पढ़ें | महराजगंज जिले में मौसम ने बदला मिजाज, सिसवा इलाके में बारिश के बाद दिखा प्रकृति का अनोखा बादल का पहाड़, लोग हैरान

महराजगंज के पनियरा-परतावल सड़क की स्थिति खराब तो है ही वहीं अब मार्ग पर बने पुल भी टूटने शुरू हो गए हैं। बनरहवा पुल के टूटने से लोगों को आवागमन में समस्‍या हो रही है। टूटे पुल से ही लोग जान जोखिम में डालकर निकल रहे हैं। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: बारिश ने खोली लापरवाह नगर पंचायत की पोल, नालियां जाम, घरों में घुसा पानी

आधे टूटे पुल से किसी तरह गुजरते लोग

वहीं अभी तक प्रशासन ने कोई टूटे पुल के पास चेतावनी बोर्ड आदि भी नहीं लगवाया है। जिससे कोई बड़ा हादसा हो सकता है। साथ ही प्रशासन ने मरम्‍मत संबंधी कार्रवाई भी अभी नहीं शुरू की है। 










संबंधित समाचार