महराजगंज: पहली बारिश में ढहा पनियरा मार्ग का बनरहवा पुल, आवागमन का संकट
महराजगंज के पनियरा मार्ग पर बना पुल पहली ही बारिस में ढह गया है। अब सड़क से बड़े वाहनों का निकलना मुश्किल हो गया है वहीं यदि बाकी बचा पुल भी ढह गया तो पैदल निकलना भी मुश्किल होगा। साथ ही टूटे पुल के कारण कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है।