Maharajganj: जिम में एक्सरसाइज के दौरान घायल युवक की मौत, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ दर्दनाक हादसा

महराजगंज के फरेन्दा थाना क्षेत्र के कम्हरिया खुर्द में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां जिम में एक्सरसाइज के दौरान एक घायल युवक की मौत है गई है। यह पूरा हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर।

Updated : 3 December 2020, 2:23 PM IST
google-preferred

फरेन्दा (महराजगंज): फरेन्दा थाना क्षेत्र के कम्हरिया खुर्द में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां जिम में एक्सरसाइज के दौरान एक घायल युवक की मौत है गई है। यह पूरा हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।  

गनेशपुर निवासी फिरोज 21 नवंबर की सुबह लोहे की राड के सहारे एक्सरसाइज कर रहे थे। इसी दौरान अनियंत्रित होकर वे जमीन पर गिर पड़े, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई। यह मामला महराजगंज जिले के फरेन्दा थाना क्षेत्र के कम्हरिया खुर्द में संचालित हो रहे रॉयल जिम सेंटर का है। बताया जा रहा है मृतक फिरोज बगैर ट्रेनर जिम में एक्सरसाइज कर रहे थे। 

मृतक फिरोज

आनन फानन में फिरोज को इलाज के लिए गोरखपुर स्थित मेरीगोल्ड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। इलाज के दौरान भी उनकी हालत में सुधार नहीं हो रही थी। इसके बाद डाक्टरों ने उन्हें घर ले जाने की सलाह दी। अस्पताल से घर आते समय रास्ते में बुधवार को उनकी मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवावदाता से बात करते हुए फिरोज के परिजन का कहना है कि मृतक को जिम करना बेहद प्रिय था। वह फरेन्दा कस्बे के एक जिम में प्रत्येक दिन एक्सरसाइज किया करते थे। 

Published : 
  • 3 December 2020, 2:23 PM IST

Advertisement
Advertisement