कानपुर दौरे से जुड़े पत्र वायरल होने के बाद सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने दी सफाई

बीते मई माह में कानपुर दौरे के दौरान सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा के लिए किए जाने वाले खास इंतजामों से जुड़े लेटर के वायरल होने के बाद उन्होंने आरोपों को लेकर अपनी सफाई दी है। पूरी खबर..

Updated : 6 July 2018, 4:55 PM IST
google-preferred

लखनऊ: बीते मई महीने में कानपुर दौरे को लेकर सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा के लिए खास इंतजाम के लिए 10 कर्मचारियों को ड्यूटी पर तैनात किए जाने की आदेश की प्रति मीडिया में वायरल हुई थी। इसके बाद सहकारिता मंत्री ने आरोपों को लेकर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि उनकी ओर से खास इंतजाम करने के लिए किसी भी विभागीय अधिकारी को कभी भी नहीं कहा गया है। ऐसे में यह लेटर जारी होना बहुत ही दुर्भाग्य का विषय है। उन्होंने बताया कि इस मामले में संबंधित अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा गया तो उसने अपनी गलती मानते हुए माफी मांगी है।

 

वहीं इस तरह के लेटर जारी होने के बात संबंधित अधिकारी पर कार्यवाही किए जाने के बारे में बोलते हुए मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने बताया कि संबंधित अधिकारी ने अपनी गलती मानकर खेद जताया है।  ऐसे में सस्पेंशन की कार्यवाही करने का कोई मतलब नहीं है।

वायरल चिट्ठी

गौरतलब है कि मई में मंत्री के कानपुर दौरे के दौरान मंत्री के रसोई के लिए 10 कर्मचारियों और अधिकारियों की ड्यूटी  लगायी गई थी। जिसमें सर्किट हाउस में सभी 10 कर्मचारियों को केवल मंत्री के खाने के इंतजाम में लगाया गया था।

Published : 
  • 6 July 2018, 4:55 PM IST