Uttar Pradesh: निर्माणाधीन मकान की तीसरी मंजिल से गिरकर मजदूर की मौत

उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर 128 में दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक निर्माणाधीन मकान की तीसरी मंजिल से गिरकर मजदूर की मौत हो गई। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 May 2022, 5:17 PM IST
google-preferred

नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 126 थानांतरगत सेक्टर 128 में एक मकान का निर्माण कार्य कर रहे मजदूर की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

सेक्टर 126 के थाना प्रभारी विकास जैन ने बताया कि सेक्टर 128 में एक व्यक्ति के मकान का निर्माण कार्य कर रहा शाहबाज, उम्र  21 वर्ष,  तीसरी मंजिल से नीचे गिर गया। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि अगर मृतक के परिजन इस मामले में कोई शिकायत करते हैं तो पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच करेगी।

Published :