Uttar Pradesh: जानिये उत्तर प्रदेश में अब तक कितने लोगों के बिजली के स्मार्ट मीटर लगे, पढ़ें ये नई रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ए. के. शर्मा ने बुधवार को कहा कि राज्य में वर्ष 2018 से मार्च 2023 तक 11.79 लाख स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं । पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर।

Updated : 9 August 2023, 4:41 PM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ए. के. शर्मा ने बुधवार को कहा कि राज्य में वर्ष 2018 से मार्च 2023 तक 11.79 लाख स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, शर्मा ने राज्य विधानसभा में समाजवादी पार्टी (सपा) सदस्य अतुल प्रधान द्वारा उठाए गए एक सवाल के जवाब में यह बात कही।

उन्होंने कहा, ‘‘वर्ष 2018 में स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू हुआ था और तब से 20 मार्च, 2023 तक राज्य में 11.79 लाख स्मार्ट मीटर लगाए गए। इस अवधि में मीटरों के संबंध में 72,846 शिकायतें प्राप्त हुईं। इनमें से 56,681 शिकायतें सही पाई गईं। इन शिकायतों पर मीटर बदल दिए गए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘बदले गए कुल 56,681 मीटर में से 52,250 खराब थे जबकि 4,431 अन्य तकनीकी कारणों से बदले गए थे।’’

सपा सदस्य के इस सवाल पर कि स्मार्ट मीटर गड़बड़ हैं और वे ज्यादा बिजली खर्च होना दिखाते हैं, इस पर ऊर्जा मंत्री ने कहा, ‘‘ऐसा नहीं है। बिल सटीक बिजली खपत के आधार पर बनाए जाते हैं।’’

उन्होंने बताया कि स्मार्ट मीटर के तेज चलने की लगभग 1005 शिकायतें मिलीं, जिनमें से 961 ठीक काम करते पाए गए और केवल 44 स्मार्ट मीटर तेज चलते पाए गए, जिन्हें बदल दिया गया।

मंत्री ने कहा कि अगर किसी उपभोक्ता को स्मार्ट मीटर के तेज चलने का शक होता है तो हकीकत जानने के लिए चेक मीटर लगाए जाते हैं और कोई कमी पाए जाने पर 15 दिन के अंदर मीटर बदल दिया जाता है।

No related posts found.