डाइनामाइट न्यूज़ की खबर का बंपर असर..राहत आयुक्त पद से हटाये गये IAS संजय कुमार

सितंबर में ही सीएम ने आईएएस संजय कुमार को राहत आयुक्त के पद से हटाने का निर्देश दिया था लेकिन अब तक उनको इस पद से नही हटाया गया था, कल ही डाइनामाइट न्यूज़ ने इस बारे में खबर प्रकाशित की थी और आज सुबह इनकी इस पद से छुट्टी कर दी गयी। एक्सक्लूसिव रिपोर्ट.

Updated : 23 November 2018, 12:29 PM IST
google-preferred

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बैठक से सितंबर महीने में लापता रहने वाले आईएएस अफसर संजय कुमार को अब जाकर राहत आयुक्त के पद से हटाया गया है। 
करीब दो महीने पहले सीएम का पारा सातवें आसमान पर तब पहुंच गया था जब राहत कार्यों से जुड़ी एक बैठक से संजय लापात हो गये थे फिर सीएम ने भरी मीटिंग में कहा था कि इसे तो मैं अच्छे से जानता हूं। ये कोई काम का अफसर नहीं है। इसे तत्काल हटाओ, सीएम को आदेश दिये दो महीने बीत गये लेकिन सीएम कार्यालय के कलाकार अफसरों ने इसे बचा लिया।   

यह भी पढ़ेंः आखिर अपने आदेशों का पालन तक क्यों नहीं करा पा रहे हैं मुख्यमंत्री? 

इस बारे में कल ही डाइनामाइट न्यूज़ ने एक खबर ‘आखिर अपने आदेशों का पालन तक क्यों नहीं करा पा रहे हैं मुख्यमंत्री,’ प्रकाशित की थी.. और सुबह होते-होते संजय कुमार की राहत आय़ुक्त के पद से छुट्टी कर इन्हें नगर विकास विभाग में भेजा दिया गया। 
 

Published : 
  • 23 November 2018, 12:29 PM IST

Related News

No related posts found.