यूपी: जिस आईएएस को सीएम ने लताड़ा वो बना राज्यपाल का दुलारा
अजब यूपी का गजब खेल है। यहां के आईएएस यूं नही देश भर में प्रसिद्ध हैं। गजब के कलाकार हैं। एक की काट में दूसरा पावर सेंटर कैसे खोजना है.. कहां कील-कांटा भिड़ाना है कोई इनसे सीखे। हम बात कर रहे हैं यूपी के एक कलाकार आईएएस की.. इसे कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री ने भरी मीटिंग में गैरहाजिरी को लेकर जमकर लताड़ा था, नाकारा तक कहा था लेकिन अपनी पेंटिंग प्रदर्शनी के बहाने ये महानुभाव राज्यपाल की गोद में जा बैठे। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव..