Uttar Pradesh: यूपी सरकार ने जेल में बंद कैदियों को लेकर किया बड़ा फैसला, जानिये क्या है वह

 जेल में बंद कैदियों को लेकर यूपी सरकार ने एक बड़ा निर्णय लिया है। दरअसल अब  उत्तर प्रदेश की जेल में सजा पा रहे कैदी को यह सुविधा नहीं दी जाएगी। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़े पूरी खबर।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 December 2020, 10:24 AM IST
google-preferred

लखनऊ: जेल में बंद कैदियों को लेकर यूपी सरकार ने एक ब़ड़ा निर्णय लिया है। दरअसल अब  उत्तर प्रदेश की जेल में सजा पा रहे कैदी को पैरोल नहीं दी जाएगी। 

राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों को ये आदेश जारी करते हुए कहा कि अब यूपी जेल मं बंद कैदियों को पैरोल देने की प्रक्रिया बंद की जा रही है।

बता दें कि गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर मामले की जांच कर रही एसआईटी ने इस मामले को लेकर यूपी सरकार से सिफारिश की थी। जिसके बाद सरकार ने यह फैसला लिया है।

अपनी सिफारिश में एसआईटी  ने कहा कि रेप, हत्या और अन्य गंभीर घाराओं में जेल की सजा काट रहे कैदी सामाजिक जीवन में रहने लायक नहीं हैं इसलिए कैदियों को पैरोल नहीं दी जाये।