Uttar Pradesh: घर से पढ़ने निकली छात्रा हुई गायब, क्षेत्र में फैली सनसनी

उत्तर प्रदेश में महराजगंज के एक गांव में घर से पढ़ने के लिए निकली एक छात्रा वापस घर ही नहीं पहुंची। छात्रा के लापता होने के बाद से क्षेत्र में सनसनी मच गई है। जानिए पूरा मामला डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 18 September 2021, 6:34 PM IST
google-preferred

महराजगंजः कोल्हुई थाना क्षेत्र के एक गांव की छात्रा गुरुवार को घर से पढ़ने के लिए निकली थी और घर वापस नही पहुंची। लंबे समय तक घर वापस ना आने पर छात्रा के परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका, थक हारकर परिजन थाने पहुंचे।

मामले में छात्रा की मां ने कोल्हुई थाने में तहरीर देकर करवाई की मांग किया है। तहरीर में लिखा है कि कुछ दिन पूर्व एक अज्ञात नंबर से फोन आया था उसी व्यक्ति द्वारा अपहरण किया गया होगा। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ 363 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है।

Published : 
  • 18 September 2021, 6:34 PM IST