Uttar Pradesh: जनता की सुरक्षा के लिए महराजगंज की पुलिस ने उठाया अहम कदम, सुबह टहलने निकले लोगों से पूछा हाल-चाल

उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा क्राइम कंट्रोल करने के लिए हर सम्भव प्रयास जारी है। इसी दौरान यूपी के एक जिले की पुलिस ने लोगों को सुरक्षित महसूस कराने के लिए एक अहम कदम उठाया है। जानिए पूरा मामला डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 26 September 2021, 12:16 PM IST
google-preferred

महराजगंजः जिले में जनता को सुरक्षित महसूस कराने के लिए पुलिस की ओर से एक खास पहल की जा रही है। 

सुबह टहलने निकले लोगो का हाल-चाल लेती महिला पुलिस रंजना ओझा

पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता द्वारा क्राइम कंट्रोल करने के लिए हर सम्भव प्रयास जारी है। आज से जिले की पुलिसिया कार्य प्रणाली और जनता को सुरक्षा महसूस कराने की दृष्टि से एक और नया अध्याय जुड़ गया है। 

अब जिले की पुलिस अपने-अपने सीओ के साथ सुबह टहलने निकले लोगों को गुड मॉर्निंग के बहाने हाल-चाल पूछेंगे, और उनको सुरक्षित महसूस कराएगी।  आज सदर सीओ अजय सिंह चौहान के नेतृत्व में महिला थानेदार समेत कोतवाली पुलिस टहलते-टहलते निकली और मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों को गुड मॉर्निंग बोलते हुए हाल-चाल भी पूछा। इसके साथ गही लोगो को यह एहसास कराया कि आप सुरक्षित हैं।

Published : 
  • 26 September 2021, 12:16 PM IST