महराजगंज: एक्शन में एसपी प्रदीप गुप्ता, वायरलेस पर ही खबर ली ट्रैफिक पुलिस वाले की
नये कप्तान का साफ फरमान है कि आम जनता से पुलिस वाले तमीज से पेश आयें, यदि किसी ने भी जनता से गतल बर्ताव किया तो ठीक नही होगा। ऐसा ही मामला जब कप्तान के संज्ञान में आया तो उनके तेवर देखने लायक थे। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव