महराजगंज: एक्शन में एसपी प्रदीप गुप्ता, वायरलेस पर ही खबर ली ट्रैफिक पुलिस वाले की

नये कप्तान का साफ फरमान है कि आम जनता से पुलिस वाले तमीज से पेश आयें, यदि किसी ने भी जनता से गतल बर्ताव किया तो ठीक नही होगा। ऐसा ही मामला जब कप्तान के संज्ञान में आया तो उनके तेवर देखने लायक थे। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 September 2020, 8:33 PM IST
google-preferred

महराजगंज: ट्रैफिक के एक होमगार्ड ने एक महिला के आटोरिक्शा चलाने वाले गरीब पति को प्रताड़ित किया। इसके बाद यह मामला लेकर महिला एसपी प्रदीप गुप्ता के समक्ष पहुंच गयी।

इसके बाद क्या, कप्तान का पारा हाई। सीधे वायरलेस पर आदेश दिया कि इन्हें तत्काल ट्रैफिक से हटाया जाये और मंगलवार सुबह बावर्दी पेश किया जाय। 

मामला कुछ ऐसा था कि सदर कोतवाली निवासिनी प्रमिला पटेल एक शिकायती पत्र लेकर एसपी के पास पहुँची और बताने लगी कि मेरे पति आटो रिक्शा चलाते हैं और एक होमगार्ड हैं शैलेश शर्मा पुत्र दुर्विजय शर्मा जो यह आये दिन मेरे पति को परेशान करते रहते है और दारू पीने के लिए पैसा मांगते हैं।

पैसा नहीं देने पर भद्दी-भद्दी गालिया देते हैं। इसके बाद तो कप्तान का पारा देखने लायक था।