Chandauli: शराब पीने के विवाद में मनबढ़ो ने दुकानदार को लताड़कर पीटा

यूपी के चंदौली में शराब पीने के विवाद में मनबढ़ो ने दुकानदार को लताड़कर पीटा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 August 2024, 10:54 AM IST
google-preferred

चंदौली: जनपद के कंदवा (Kandawa) थाना क्षेत्र के बरहनी (Barhani) में शराब पीने के विवाद में मनबढ़ों ने दुकानदार को नाले में लताड़कर पीटा। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

अस्पताल में चल रहा उपचार
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक बरहनी निवासी प्रदीप गुप्ता (Pradeep Gupta) की बरहनी स्थित चाय समोसे की दुकान है। वहां शराब पीने के विवाद में मनबढ़ो ने प्रदीप गुप्ता को पीट दिया। घटना करे बाद घायल प्रदीप को जिला अस्पताल (Chandauli District Hospital) ले जाया गया, जहां उसका उपचार जारी है। 

घायल के भाई का बयान 
घायल प्रदीप गुप्ता के भाई संदीप गुप्ता (Sandeep Gupta) ने बताया कि मेरे भाई दुकान पर बैठे थे। इस दौरान मनबढ़ शराब पीने लगे। मना करने पर मेरे भाई को उन्होंने नाले में लताड़कर पीटा। हमने इसकी लिखित तहरीर कंदवा थाने में दे दी है। 

घायल का भाई

इस बाबत थाना प्रभारी कंदवा ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।