Uttar Pradesh: बसपा विधायक के हत्यारे को पनाह देने के आरोप में पांच लोग गिरफ्तार

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) विधायक राजू पाल की हत्या के मामले में वांछित अब्दुल कवि को शरण देने के आरोप में पुलिस ने यहां शुक्रवार को पांच लोगों को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

Updated : 25 March 2023, 7:59 AM IST
google-preferred

कौशांबी: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) विधायक राजू पाल की हत्या के मामले में वांछित अब्दुल कवि को शरण देने के आरोप में पुलिस ने यहां शुक्रवार को पांच लोगों को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

इनके कब्जे से आठ लाइसेंसी हथियार व एक देसी पिस्तौल भी बरामद किया गया है।

सराय अकील पुलिस थाने के अंतर्गत भखंडा गांव में कवि और उसके भाई को पकड़ने के लिए पुलिस की तलाशी के दौरान ये गिरफ्तारियां की गईं।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि पुलिस की टीम ने कवि को शरण देने वालों का पता लगाने के लिए गांव में 11 घरों की तलाशी ली थी।

उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान निजामुद्दीन, अजमल, शाहिद उर्फ राजू, मोहम्मद असलम और बिलाल के रूप में हुई है।

श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘अब्दुल कवि और उसका भाई वांछित है और वे फरार हैं। गिरफ्तार किए गए लोगों ने उन्हें शरण दी थी। गिरफ्तार किए गए लोगों की तस्वीरें कवि के पास मिलीं, जिसके बाद उनकी तलाशी ली गई और उन्हें गिरफ्तार किया गया।’’

उन्होंने कहा कि इन पांच लोगों के पास हथियारों के लिए लाइसेंस नहीं थे। उन्होंने कहा कि बरामद हथियारों की जांच की जाएगी।

बसपा के विधायक राजू पाल की 2005 में प्रयागराज में हत्या कर दी गई थी।

Published : 
  • 25 March 2023, 7:59 AM IST

Related News

No related posts found.