Uttar Pradesh: मथुरा में दिवाली पर मचा हड़कंप, पटाखे की दुकानों में लगी आग, नौ लोग झुलसे

डीएन ब्यूरो

मथुरा जिले के राया थाना क्षेत्र स्थित गोपालबाग इलाके में रविवार को पटाखों की कुछ दुकानों में आग लग गई, जिसमें नौ लोग झुलस गए। पढ़िए डाईनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पटाखे की दुकानों में लगी आग, नौ लोग झुलसे
पटाखे की दुकानों में लगी आग, नौ लोग झुलसे


मथुरा: जिले के राया थाना क्षेत्र स्थित गोपालबाग इलाके में रविवार को पटाखों की कुछ दुकानों में आग लग गई, जिसमें नौ लोग झुलस गए।

पुलिस सूत्रों ने बताया, 'गोपालबाग इलाके में पटाखे की कुछ दुकानों में आग लग गई। इस घटना में नौ लोग झुलस गए। उनका उपचार किया जा रहा है। प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी।'

यह भी पढ़ें | Yamuna Expressway पर भीषण हादसा, चालक जिंदा जला दो अन्‍य घायल

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सूत्रों ने बताया कि आग एक दुकान में लगी थी। वहां रखे पटाखों के जलने से उनकी चिंगारियां आसपास की कई दुकानों तक पहुंच गईं और आग ने सभी को चपेट में ले लिया। भीषण आग की वजह से मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

उन्होंने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई हैं।

यह भी पढ़ें | Mathura: अनन्त चतुर्दशी पर 12 सितम्बर को होगा प्रथम छप्पन भोग महोत्सव, कई लोग होंगे शामिल










संबंधित समाचार