उत्तर प्रदेश: प्रेमी के साथ मिलकर की पिता की हत्या
भीमपुरा थानाक्षेत्र में प्रेमी से मिलने में बाधा बने पिता को उसकी बेटी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर मार डाला।
बलिया: भीमपुरा थानाक्षेत्र में प्रेमी से मिलने में बाधा बने पिता को उसकी बेटी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर मार डाला।
यह भी पढ़ें: बलिया- अवैध संबंधों के शक में खेत की रखवाली कर रहे व्यक्ति की हत्या
अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार यादव ने शुक्रवार को बताया कि बेचू पटेल (42) की हत्या उसकी ही बेटी प्रीति ने अपने प्रेमी नथना गांव निवासी रमानंद राजभर के साथ मिलकर कर दी।
उन्होंने बताया कि घटना 18 सितंबर की है। रात बेचू नलकूप पर सो रहा था। इसी बीच वहां पहुंचे प्रीति और रामानंद ने बेचू के मुंह में कपड़ा ठूंसा और कुछ दूर ले जा कर हंसुआ से उसका गला रेत दिया।
यह भी पढ़ें: बलिया में युवा चालक की हत्या, हमलावरों ने युवक के शव को खेत में फेंका
घटना को अंजाम देने के बाद दोनों अपने-अपने घर चले गये । प्रीति ने हत्या के वक्त पहने कपड़ों को छिपा दिया जिन पर खून के छींटे पड़े थे।
प्रेमी प्रेमिका की गिरफ्तारी के बाद की गयी पूछताछ के आधार पर हंसुआ, मोबाइल तथा अन्य सामान बरामद किया गया है। (भाषा)