Uttar Pradesh: अलीगढ़ में सांड के हमले से किसान की मौत, पेट में घुसा सींग

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में सांड के हमले से एक किसान की दर्दनाक मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अलीगढ़ में सांड के हमले से किसान की मौत
अलीगढ़ में सांड के हमले से किसान की मौत


अलीगढ़: उत्तर प्रदेश में सड़कों पर आवारा सांडों का उत्पात लगातार बढ़ता जा रहा है। सांडों के लगातार बढ़ते हमलों से लोग सड़कों पर भयभीत नजर आते हैं। अलीगढ़ में इसी तरह का एक नया मामला सामने आया है, जहां सांढ़ के हमले से एक किसान की दर्दनाक मौत हो गई। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सांड का हमला इतना जबरदस्त था कि बुजुर्ग किसान ओमप्रकाश (63 साल) के पेट में सांड का सींग बहुत गहरे तक घुस गया। अस्पताल में इलाज के दौरान ओमप्रकाश की मौत हो गई।

यह घटना अतरौली थाना क्षेत्र के चैंडौली बुजुर्ग गांव की है। चैंडौली बुजुर्ग गांव निवासी ओमप्रकाश गुरूवार शाम को फसलों की रखवाली करने के बाद घर वापस लौट रते थे। इसी दौरान खेत के निकट एक आवार सांड ने उन पर हमला बोल दिया। सांड ने ओमप्रकाश को जमीन पर पटका।

सांड के हमले में ओमप्रकाश के पेट में सांड का सींग घुस गया। वे बुरी तरह लहुलुहान हो गये। घटना की जानकारी मिलने पर परिवार को लोग जख्मी ओमप्रकाश को अस्पताल ले गये, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। 

सांड के हमले से किसान की मौत के कारण ओमप्रकाश के घर में मातम पसर गया। सांडों के बढ़ते हमलों से लोगों में दहशत और आक्रोश है।










संबंधित समाचार