Uttar Pradesh: सोनभद्र में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, इलाके में सनसनी

यूपी के सोनभद्र में रविवार को युवक का पेड़ से लटकता हुआ शव मिला। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 9 June 2024, 6:15 PM IST
google-preferred

सोनभद्र: म्योरपुर थाना क्षेत्र के सुपाचुआ गांव के भोलाबथान जंगल में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता हुआ मिला। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतारा और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सुबह जंगल से लकड़ी लेने जा रहे कुछ ग्रामीणों को युवक का शव पेड़ से लटकता हुआ दिखा तो उन्होंने तत्काल ग्राम प्रधान सहित पुलिस को इस घटना के बाबत सूचना दी। सूचना पाकर घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। 

मौके पर मौजूद लोगों ने शव की पहचान गांव के क्षेत्र पंचायत सदस्य रूपलाल (37) पुत्र रामरूप निवासी सुपाचुआ के रूप में की। शव की शिनाख्त करने के बाद पुलिस ने मृत युवक के परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजनों के पहुंचने के बाद पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  भेज दिया।

मृतक के पिता राम रूप ने बताया कि मेरा लड़का गांव का क्षेत्र पंचायत सदस्य है। रूपलाल 6 जून को घर पर बाउंड्री बनाने के लिए लेबर लेने रामकिशुन बीडीसी की बाइक लेकर गया था। तब से वह घर नहीं लौटा। हम सभी लोगों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन उसकी कहीं अता-पता नहीं मिला। 

घटना की सूचना पाकर परिजनों में कोहराम मच गया है। मृतक के तीन बच्चे हैं जिसमें दो लड़का एक लड़की है। 

घटना की बाबत पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंच गई और मौके से जांच के लिए सैंपल इक्क्ठा कर रही है।
पुलिस ने बताया कि कि मृतक गांव का क्षेत्र पंचायत सदस्य है।  घटनाक्रम की जांच चल रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

Published : 
  • 9 June 2024, 6:15 PM IST

Advertisement
Advertisement