Uttar Pradesh: फांसी से लटकता पाया गया युवक का शव

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के मोहनगंज क्षेत्र में बृहस्पतिवार को एक व्यक्ति का शव फांसी से लटका मिला। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 7 December 2023, 4:47 PM IST
google-preferred

अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के मोहनगंज क्षेत्र में बृहस्पतिवार को एक व्यक्ति का शव फांसी से लटका मिला। 

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मोहनगंज स्थित एक बेकरी पर काम करने वाले मोहम्मद अंसार (33) का शव आज सुबह बधौना के चमरतली स्थित तालाब के किनारे बबूल के पेड़ पर पड़े फांसी के फंदे से लटकता मिला ।

उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मोहनगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर धीरेंद्र यादव ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या यह मामला संदिग्ध लग रहा है। यह हत्या है या आत्महत्या, अभी इस बारे में कुछ भी कह पाना संभव नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उसके आधार पर आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी।

No related posts found.