Uttar Pradesh: उन्नाव में नाले से मिला बच्चे का शव, पतंग उड़ाने के दौरान छत से गिरकर हुई मौत

यूपी के उन्नाव से गुरुवार को एक दर्दनाक घटना सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 8 August 2024, 8:52 AM IST
google-preferred

उन्नाव: जनपद में बुधवार को सदर कोतलवाली क्षेत्र के कृष्णानगर मोहल्ले में एक छात्र का शव नाले के पास से बरामद हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पतंग लूटने के दौरान एक बच्चा मकान की छत से नाले में गिर गया। परिजन रात आठ बजे तक उसकी तलाश करते रहे। बुधवार सुबह घर के पीछे नाले में उसका शव मिला। कानपुर देहात जिले के थाना भोगनीपुर के गांव मलासा निवासी राधा सिंह पत्नी विनीत सिंह सदर कोतवाली के कृष्णानगर मोहल्ले में शिक्षक जंगबहादुर सिंह के घर में किराये पर रहती हैं।

राधा सिंह रानीशंकर सहाय इंटर कॉलेज में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं। पति के निधन के बाद उन्हें मृतक आश्रित कोटे में नौकरी मिली थी। उनके साथ बेटी शिवानी और बेटा कृष्णा उर्फ उत्कर्ष (7) भी रहता था। कृष्णा कक्षा एक का छात्र था। पड़ोसियों के मुताबिक मंगलवार को कृष्णा को सभी ने दूसरी मंजिल पर शाम छह बजे कटी पतंगों को पकड़ने का प्रयास कर रहा था। वह घर की दीवार फांदकर पड़ोसी की छत पर जाते देखा गया।

तलाश के बाद भी उसका कोई पता न चलने पर मां राधा रात में कोतवाली पहुंचीं और बेटे के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। बुधवार सुबह घर के पीछे से निकले नाले में कृष्णा का शव मिला।

सूचना पर पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ पहुंची और जांच की।

पुलिस ने बताया कि जिस नाले में शव मिला है उसमें ढक्कन नहीं था। पड़ोसियों ने बताया कि बच्चा पतंग लूट रहा था। तभी वह नाले में गिर गया।

Published : 
  • 8 August 2024, 8:52 AM IST

Advertisement
Advertisement