UP Crime: अनुराग यादव हत्याकांड में पुलिस का बड़ा एक्शन, 2 आरोपियों को लिया हिरासत में

डीएन ब्यूरो

अनुराग यादव हत्याकांड में पुलिस ने गुरुवार को 2 आरोपियों को हिरासत में लिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अनुराग यादव हत्याकांड
अनुराग यादव हत्याकांड


जौनपुर: लखनऊ पुलिस ने ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव (17) की गला काटकर निर्मम हत्या करने के मामले में गुरुवार को दो संदिग्धों को अलीगंज से दबोचा है। पुलिस उन्हें जौनपुर लाने के लिए रवाना हो गई है। फिलहाल दोनों को थाने में रखा गया है। अलीगंज पुलिस ने जौनपुर पुलिस से संपर्क कर दोनों के बारे में जानकारी दी है।

तीन पुलिसकर्मियों को किया गया निलंबित

वारदात के बाद आरोपी रमेश यादव और सूरज यादव बस में बैठकर जौनपुर से लखनऊ भाग आए थे। यहां आलमबाग बस स्टैंड से टेंपो पर बैठकर आरोपी अलीगंज पहुंचे थे। हालांकि, आज सुबह जब ये दोनों बाजार में घूम रहे थे। इस बीच गश्त पर तैनात पॉलीगॉन कर्मियों को इनकी हरकतें संदिग्ध नजर आईं। जिसके बाद पुलिस ने दोनों से पूछताछ की। इसके बाद उन्होंने उक्त वारदात में अपनी संलिप्तता कुबूल कर ली। अलीगंज पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है। 

यह भी पढ़ें | Raebareli: सर्राफा व्यापारी के बेटे का शव हुआ बरामद, व्यापारियों में भारी रोष

इस मामले में लापरवाही बरतने वाले एक उपनिरीक्षक समेत तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।

ये है पूरा मामला 

अनुराग यादव के घरवालों का पड़ोसी से पिछले 40 सालों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। ऐसे में ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव बुधवार की सुबह जब अपने घर के बाहर खड़े होकर ब्रश कर रहा था। इस बीच पड़ोस में रहने वाला लालता यादव अपने घर से तलवार लेकर आया और तलवार से ही उसकी गर्दन काट कर अलग कर दी। घटना को अंजाम देकर लालता यादव मौके से फरार हो गया।  

यह भी पढ़ें | Lucknow Crime: दुष्कर्म के तीन आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी अभी भी फरार

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com










संबंधित समाचार