Uttar Pradesh: बाराबंकी में बहला-फुसला कर धर्मांतरण, पति-पत्‍नी गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला

बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ थाना क्षेत्र के ठठराही मोहल्ले में ग्रामीणों का कथित तौर पर बहला-फुसला कर धर्मांतरण कराने के आरोप में एक दंपति को गिरफ्तार किया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 July 2023, 7:00 PM IST
google-preferred

बाराबंकी:  बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ थाना क्षेत्र के ठठराही मोहल्ले में ग्रामीणों का कथित तौर पर बहला-फुसला कर धर्मांतरण कराने के आरोप में एक दंपति को गिरफ्तार किया गया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस अधीक्षक (एसपी) दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि ईसाई धर्म में धर्मांतरण कराने के आरोप में लखनऊ के जानकीपुरम थाना क्षेत्र के निवासी हरेन्द्र सिंह व उसकी पत्नी प्रिया सिंह को रविवार को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से धर्मांतरण से सम्बन्धित ईसाई साहित्य बरामद किया गया।

उन्‍होंने बताया कि हैदरगढ़ के मोहल्ला ठठराही में धर्मांतरण कराने की शिकायत पर हैदरगढ़ थाने की पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों के खिलाफ उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम-2021 के तहत मामला पंजीकृत किया गया है।

पुलिस के अनुसार हरेन्द्र सिंह व उसकी पत्नी प्रिया सिंह हैदरगढ़ में तीन साल से किराए के मकान में रहकर बहला फुसलाकर ग्रामीणों का कथित धर्मांतरण करा रहे थे। उसने बताया कि रविवार को धर्मांतरण संबंधी गतिविधि की सूचना पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विजय हिंदुस्तानी व भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने पुलिस को जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस जब मौके पर पहुंची तब कमरे में क्षेत्र की दो युवतियों समेत तीन लोग मौजूद थे। पुलिस ने मकान से भारी मात्रा में ईसाई समुदाय के ग्रंथ व साहित्य बरामद किए हैं। कमरे में प्रार्थना सभा के साथ ईसाई धर्म से संबंधित क्रियाकलाप किए जा रहे थे।

Published : 

No related posts found.