Uttar Pradesh: 20 लाख महिलाओं को सीएम योगी देंगे सौगात, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण में मिलेंगे ये खास फायदे

डीएन ब्यूरो

यूपी की महिलाओं को एक बड़ी सौगात मिली है। उज्जवला योजना के दूसरे चरण में प्रदेश के 10 जिले चिन्हित हुए हैं जहां 20 लाख महिलाओं को इसका लाभ दिया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)


लखनऊः उत्तर प्रदेश सरकार उज्ज्वला 2.0 योजना के तहत गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले परिवारों को लगभग 20 लाख मुफ्त गैस कनेक्शन देगी।

बुधवार को केंद्र सरकार की उज्‍जवला 2.0 योजना के तहत करीब 20 लाख मुफ्त गैस कनेक्शन बांटेंगे। इसके लिए वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसके दौरान मुख्यमंत्री योजना के कुछ लाभार्थियों से बातचीत भी करेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना ने एक ओर जहां हमारी माताओं-बहनों को चूल्हे के धुएं से आजादी दिलाकर उनकी सेहत का ख्याल रखा है तो दूसरी ओर ईंधन की व्यवस्था करने की दुश्वारी, बरसात के महीनों में गीली लकड़ी की समस्या और रसोईघर में घंटों रहने की मजबूरी से भी निजात दिलाई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना' समाज के अंतिम पायदान पर खड़ी महिलाओं के जीवन में व्यापक परिवर्तन कर उन्हें धुएं से होने वाली बीमारियों से मुक्ति दिलाने का माध्यम बनी है। प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में उज्ज्वला योजना 1.0 के अंतर्गत मातृशक्ति को आठ करोड़ एलपीजी कनेक्शन दिए गए हैं । 

इसकी शुरुआत महोबा से हुई है। उन्होंने कहा कि इसमें बाँदा, चित्रकूट, हरदोई, अमेठी, फर्रुखाबाद,  सोनभद्र, रायबरेली, फतेहपुर, महोबा और बदायूं शामिल है। 










संबंधित समाचार