हिंदू कॉलेज के विद्यार्थी वार्षिकोत्सव का समय घटाने से हुए नाराज, धरने पर बैठे

डीएन ब्यूरो

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के हिंदू कॉलेज के विद्यार्थियों ने तीन दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव को एक दिन में पूरा करने के लिए महाविद्यालय प्रशासन द्वारा कथित रूप से कहे जाने के विरोध में प्रदर्शन किया।

विद्यार्थी धरने पर बैठे(फ़ाइल)
विद्यार्थी धरने पर बैठे(फ़ाइल)


नई दिल्ली:  दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के हिंदू कॉलेज के विद्यार्थियों ने तीन दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव को एक दिन में पूरा करने के लिए महाविद्यालय प्रशासन द्वारा कथित रूप से कहे जाने के विरोध में प्रदर्शन किया।

विद्यार्थी कॉलेज में धरने पर बैठे हैं और उनका कहना है कि जब सारी तैयारी हो चुकी तो आखिरी क्षण में ‘पाबंदियां’ लगायी गयी हैं।

प्राचार्य अंजू श्रीवास्तव ने इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार किया है। विद्यार्थियों ने प्रदर्शन के कई वीडियो साझा किये हैं जिसमें वे कॉलेज के द्वार पर धरने पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं।

एक वीडियो में प्राचार्य श्रीवास्तव को विद्यार्थियों से घटनास्थल पर से चले जाने एवं शांतिपूर्ण ढंग से उनसे बातचीत करने के लिए कहते हुए देखा गया।

कॉलेज में 26, 27 और 28 अप्रैल को यह उत्सव होने कार्यक्रम निर्धारित था। जब विद्यार्थी उसकी तैयारी में व्यस्त थे तब प्राचार्य ने उनसे कहा कि यह कार्यक्रम एक दिन में पूरा किया जाए।

कॉलेज में तीसरे वर्ष के विद्यार्थी हरेश ने कहा, ‘‘ प्राचार्य ने हमें बताया कि ऐसी उम्मीद है कि एक लाख लोग इकट्ठा हो सकते हैं तथा कॉलेज के पास इतनी भीड़ को संभालने की क्षमता नहीं है।’’

उसने कहा, ‘‘ प्राचार्य को आईपीसीडब्ल्यू (इंद्रपस्थ कॉलेज) में हाल में हुई घटना को लेकर चिंता है। वे हमें ये बातें आखिरी पल में बता रही हैं।’’

इंद्रपस्थ कॉलेज की छात्राओं ने 28 मार्च को सांस्कृतिक कार्यक्रम में बाहरी व्यक्तियों के आने एवं कई विद्यार्थियों के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था।

एक अन्य विद्यार्थी ने कहा कि विद्यार्थी पूरे वर्ष इस अवसर की प्रतीक्षा करते हैं, ‘‘कॉलेज ऐसी पाबंदियां नहीं लगा सकता।..’’










संबंधित समाचार