आरपीआइसी स्कूल के विद्यार्थियों ने कुछ अपने अंदाज में कोरोना से बचाव के दिए सदेश
सिसवा बाजार स्थित आरपीआइसी स्कूल के विद्यार्थियों ने कोरोना से बचाव के लिए समाज के लोगों को जागरूक किया। इस दौरान विद्यार्थी सृस्टि जायसवाल, महेनूर प्रवीन, सैयद अफ़्जल, मयंक केशरी, अभिनव सिंह, उत्कर्ष सिंह, साक्षी रौनियार, कुंदन चौरसिया, अरहम ने पोस्टर के माध्यम से संदेश दिया।