Delhi University: दिल्ली विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों और अध्यापकों ने निकाली ‘तिरंगा यात्रा’

डीएन ब्यूरो

दिल्ली विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों, अध्यापकों एवं कर्मचारियों ने भारत की आजादी के 75वें साल का जश्न मनाने के लिए ‘‘हर घर तिरंगा’’ अभियान के तहत बृहस्पतिवार को ‘नॉर्थ कैंपस’ में रैली निकाली। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों, अध्यापकों ने ‘तिरंगा यात्रा’ निकाली
विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों, अध्यापकों ने ‘तिरंगा यात्रा’ निकाली


नयी दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों, अध्यापकों एवं कर्मचारियों ने भारत की आजादी के 75वें साल का जश्न मनाने के लिए ‘‘हर घर तिरंगा’’ अभियान के तहत बृहस्पतिवार को ‘नॉर्थ कैंपस’ में रैली निकाली।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड हाईकोर्ट ने पेट्रोलियम विश्वविद्यालय से छात्र के निष्कासन पर दिये ये फैसला

यह भी पढ़ें | Har Ghar Tiranga: युवक ने दो लाख रूपये खर्च कर ‘हर घर तिरंगा’ की थीम पर बनाई अपनी कार, अब जताई ये इच्छा

रैली के दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति योगेश सिंह की अगुवाई में इन लोगों ने चार किलोमीटर की दूरी तय की। ‘तिरंगा यात्रा’ में शामिल लोगों के हाथों में राष्ट्रीय ध्वज था और वे नारे लगा रहे थे।

यह भी पढ़ें: इग्नू में एडमिशन से जुड़ी बड़ी खबर

यह भी पढ़ें | महबूबा मुफ्ती ने जम्मू-कश्मीर में छात्रों की गिरफ्तारी की निंदा की

दिल्ली विश्वविद्यालय के गेट नंबर एक पर गांधी प्रतिमा से यह यात्रा निकली। ‘तिरंगा यात्रा’ के आयोजक डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रोफेसर पंकज अरोड़ा ने कहा कि इसका मकसद राष्ट्रभक्ति, राष्ट्रगौरव एवं अपनेपन का भाव पैदा करना है।

विश्वविद्यालय परिसर में सात जगहों पर 20 फुट के खंभों पर राष्ट्रध्वज फहराया गया  (भाषा)










संबंधित समाचार