आरपीआइसी स्कूल के विद्यार्थियों ने कुछ अपने अंदाज में कोरोना से बचाव के दिए सदेश

डीएन ब्यूरो

सिसवा बाजार स्थित आरपीआइसी स्कूल के विद्यार्थियों ने कोरोना से बचाव के लिए समाज के लोगों को जागरूक किया। इस दौरान विद्यार्थी सृस्टि जायसवाल, महेनूर प्रवीन, सैयद अफ़्जल, मयंक केशरी, अभिनव सिंह, उत्कर्ष सिंह, साक्षी रौनियार, कुंदन चौरसिया, अरहम ने पोस्टर के माध्यम से संदेश दिया।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


सिसवा बाजार: सिसवा बाजार स्थित आरपीआइसी स्कूल के विद्यार्थियों ने कोरोना से बचाव के लिए समाज के लोगों को जागरूक किया। इस दौरान विद्यार्थी सृस्टि जायसवाल, महेनूर प्रवीन, सैयद अफ़्जल, मयंक केशरी, अभिनव सिंह, उत्कर्ष सिंह, साक्षी रौनियार, कुंदन चौरसिया, अरहम ने पोस्टर के माध्यम से संदेश दिया। 

विद्यार्थियों ने पोस्टर के माध्यम से यह संदेश दिया कि हमें इस माहौल में अपने घर से बाहर नहीं निकलना है। इस समय हमें कोरोना से बचकर रहना है। साथ ही साथ वे यह भी संदेश देना चाह रहें थें कि इस समय स्थिति सही नही है और जो लापरवाही कर रहा है उसे दिक्कत का सामना करना पड़ेगा। 

विद्यार्थियों के इस संदेश को देखते हुए विद्यालय के संचालक ई. नीरज तिवारी ने भी बताया कि हम सभी को घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए और मास्क का उपयोग हमेशा करना चाहिए। 

 विद्यार्थियों के इस कार्य को विद्यालय के अध्यक्ष  डॉ. पंकज तिवारी, धीरज तिवारी, देवेंद्र शुक्ला, प्रतीक श्रीवास्तव,अश्वनी कुमार,अनिल कपूर, अंकित पांडेय, अरविंद पाण्डेय , विजय शंकर मिश्रा, मनीष मिश्रा ,अभय जायसवाल, धर्मेंद्र यादव ,सूरज मिश्रा और भी संस्था से जुड़े लोगों ने प्रोत्साहित किया।










संबंधित समाचार