बड़ी खबर: महराजगंज के 275 निजी लापरवाह विद्यालयों की मान्यता पर लटकी तलवार, नोटिस जारी, शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप

जनपद के 275 लापरवाह निजी विद्यालयों की मान्यता रद्द होने के कगार पर है। जानिए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

Updated : 22 February 2024, 4:15 PM IST
google-preferred

महराजगंज: यू-डायस पोर्टल पर स्टूडेंट मॉड्यूल पर विद्यार्थियों के विवरण को भरने का कार्य न करने वाले 275 मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों को जिलाधिकारी अनुनय झा के आदेश पर नोटिस जारी की गई है।

यह भी कहा गया है कि तीन दिन में कार्य पूरा न किए जाने की दशा में विद्यालय के मान्यता प्रत्याहरण की कार्रवाई होगी। जिला प्रशासन के इस कार्यवाही से शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार गुप्ता ने बताया कि जिले में संचालित व बेसिक शिक्षा विभाग से मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों को यू-डायस पोर्टल पर स्टूडेंट मॉड्यूल में विद्यार्थियों के विवरण को भरना है। जिले के 275 विद्यालयों ने इस कार्य को अब तक पूरा नहीं किया इस वजह से विद्यालयों के प्रबंधक/ प्रधानाचार्य को नोटिस जारी हुई है। 

नोटिस जारी करने वालो में परतावल ब्लॉक के सर्वाधिक विद्यालय

जिले में जिन 275 विद्यालयों को नोटिस जारी की गई है। उसमें परतावल के सर्वाधिक 38, नौतनवां के 34, मिठौरा के 29,  बृजमनगंज, लक्ष्मीपुर व फरेंदा के 28-28, सिसवा के 24, निचलौल के 21, घुघली के 18, सदर के 12, पनियरा के 11 व धानी के चार विद्यालय हैं।

Published : 
  • 22 February 2024, 4:15 PM IST

Related News

No related posts found.