Uttar Pradesh: सहारनपुर में रोडवेज बस ने मारी ट्रैक्टर को टक्कर ,एक की मौत, एक अन्य घायल

सहारनपुर जिले के नानौता थाना क्षेत्र में राजमार्ग पर रोडवेज बस की टक्कर से ट्रैक्टर सवार एक युवक की मौत हो गयी और उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 28 January 2024, 3:47 PM IST
google-preferred

सहारनपुर: सहारनपुर जिले के नानौता थाना क्षेत्र में राजमार्ग पर रोडवेज बस की टक्कर से ट्रैक्टर सवार एक युवक की मौत हो गयी और उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने रविवार को बताया कि शनिवार को देर शाम ग्राम चैरा निवासी अभिषेक (22) अपने साथी राहुल के साथ ट्रैक्टर में तेल डलवा कर वापस लौट रहा था, तभी दिल्‍ली-यमुनोत्री राजमार्ग पर एक रोडवेज बस ने ट्रैक्टर में टक्कर मार दी, जिससे ट्रैक्टर सवार दोनों युवक बुरी तरह घायल हो गये।

जैन ने बताया कि राहगीरों की सूचना पर थाना नानौता पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को उपचार के लिये प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने अभिषेक को मृत घोषित कर दिया। घायल राहुल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद से बस चालक फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

उन्‍होंने बताया कि मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Published : 
  • 28 January 2024, 3:47 PM IST

Advertisement
Advertisement