Uttar Pradesh: बस खाई में गिरी, दो यात्रियों की मौत और 12 घायल

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में बढ़नी-बलरामपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार सुबह रोडवेज बस सड़क किनारे गहरी खाई में पलट गई, जिससे दो लोगों की मौत हो गई जबकि 12 से अधिक यात्री घायल हो गए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 December 2023, 2:36 PM IST
google-preferred

बलरामपुर: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में बढ़नी-बलरामपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार सुबह रोडवेज बस सड़क किनारे गहरी खाई में पलट गई, जिससे दो लोगों की मौत हो गई जबकि 12 से अधिक यात्री घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जिलाधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह 36 यात्रियों के साथ रोडवेज बस तुलसीपुर की तरफ जा रही थी, तभी शिवानगर गांव के पास बस अचानक अनियंतित्र होकर सड़क किनारे गहरी खाई में पलट गई।

उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बलरामपुर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां दिलीप प्रजापति (220) सहित एक अन्य अज्ञात को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि 12 अन्य घायलों को उपचार दिया जा रहा है।

जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और अन्य अधिकारी अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात करने के बाद अधिकारियों को बेहतर इलाज के लिए जरूरी निर्देश दिए।

जिलाधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने बताया की हादसे के कारणों की जांच कराई जाएगी तथा जांच रिपोर्ट मिलने पर कार्रवाई होगी।

उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाया जाएगा।

सिंह ने बताया कि बस में मौजूद 30 से अधिक यात्री अवरहवा गांव के निवासी थे जो मुंबई से ट्रेन के द्वारा लखनऊ पहुंचे थे और वहां से रोडवेज बस में अपने गांव एक मेले में शामिल होने के लिए आ रहे थे ।

No related posts found.