Uttar Pradesh: सिकरीगंज में गुमशुदा युवक का शव कुएं से बरामद, इलाके में हड़कंप

यूपी के सिकरीगंज में गुरुवार को एक युवक का शव कुएं से बरामद हुआ। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 December 2024, 4:33 PM IST
google-preferred

सिकरीगंज: जनपद के सिकरीगंज थाना क्षेत्र के हुडरी गांव में एक व्यक्ति का शव कुएं में मिलने से इलाके से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पांच दिन पहले  हुडरी निवासी अनूप श्रीवास्तव पुत्र दिनेश श्रीवास्तव उम्र 30 वर्ष की गुमशुदगी की रिपोर्ट सिकरीगंज थाना में  दर्ज कराई गई थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी। लेकिन शव मिलने से पुलिस जांच में नया मोड़ आ गया है। उसी थाना क्षेत्र हुडरी में उसका शव कुंए में पाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दियाऔर कार्यवाही में जुट गई ।

सिकरीगंज थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि  मृतक की पहचान हो गई है। 1 दिसम्बर को दिनेश श्रीवास्तव ने पुत्र के गायब होने की सूचना दी थी। आज गुरुवार को सूचना मिली कि कुएं में लाश तैर रही है। पुलिस ने जब शव निकाला तो उसकी पहचान अनूप श्रीवास्तव के रूप में हई।

ग्रामीणों ने बताया कि अनूप शराब पीने का आदि था। वह अविवाहित था। तीन भाइयों में छोटा था लेकिन कुंए में कैसे गिरा सन्दिग्ध है। 
ग्रामीणों ने नशे में कुए में गिरने से मौत की आशंका जतायी है।