Uttar Pradesh: बहराइच पुलिस ने थाने में कराया प्रेमी युगल का निकाह, हंसी-खुशी विदाई, जानिये पूरा मामला

उत्तर प्रदेश में बहराइच जनपद की पुलिस ने प्रेमी युगल का निकाह थाने में कराया। निकाह के नवदंपत्ति हंसी-खुशी थाने से विदा हुए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 September 2022, 6:14 PM IST
google-preferred

बहराइच: यूपी के बहराइच पुलिस ने जो काम किया, उसकी चारों ओर खूब चर्चा हो रही है और कई लोग पुलिस की सराहना भी कर रहे हैं। दरअसल, पुलिस ने थाने में एक प्रेमी युगल का निकाह कराया और पुलिस कर्मी इस निकाह के गवाह बने। निकाह के बाद नवदंपत्ति थाने से हंसी-खुशी विदा हुए।  

मामला रामगांव थाना क्षेत्र और बौंडी थाने का है। रामगांव थाना क्षेत्र में तारापुर ग्राम पंचायत के भग्गूपुरवा गांव निवासी एखलाक और बौंडी थाना क्षेत्र की दिकौलिया गांव की युवती एक-दूसरे को प्रेम करते हैं। प्रेमी-प्रेमिका के रूप में दोनों ने एक साथ जीने-मरने की कसमें खाई लेकिन दोनों के परिजन शादी के लिए तैयार नहीं हुए। दोनों ने अपने स्वजनों से शादी के लिये काफी अनुनय-विनय किया। 

प्रेमी-प्रेमिका को शादी के बंधन में बंधने के जब उनके परिजन राजी नहीं हुए तो दिकौलिया गांव की प्रेमिका अपने पिता के साथ बौंडी थाने तहरीर लेकर पहुंच गई। पुलिस को दी गई तहरीर में उसने बताया कि वह पिछले दो वर्षों से एखलाक से प्रेम करती है, लेकिन एखलाक के पिता जाकिर को यह रिश्ता मंजूर नहीं है।

पुलिस ने दोनों पक्षों को तलब किया। पुलिस ने दोनों पक्षों को आपसी बातचीत का मौका देकर मामले को सुलझाने को कहा। आपसी बातचीत के बाद दोनों पक्ष शादी के लिए रजामंद हो गए। 

दोनों पक्षों की रजामंदी क बाद थानाध्यक्ष गणनाथ प्रसाद ने तत्काल कस्बे से काजी अब्दुल कदीर को बुलवाया। प्रेमी-प्रेमिका का थाने में ही निकाह पढ़वाया गया। पुलिस कर्मी इस शादी के गवाह बने। प्रेमी-प्रेमिका हंसी-खुशी थाने विदा हुए।