Uttar Pradesh: बहराइच पुलिस ने थाने में कराया प्रेमी युगल का निकाह, हंसी-खुशी विदाई, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में बहराइच जनपद की पुलिस ने प्रेमी युगल का निकाह थाने में कराया। निकाह के नवदंपत्ति हंसी-खुशी थाने से विदा हुए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पुलिस ने थाने में करवाया प्रेम विवाह
पुलिस ने थाने में करवाया प्रेम विवाह


बहराइच: यूपी के बहराइच पुलिस ने जो काम किया, उसकी चारों ओर खूब चर्चा हो रही है और कई लोग पुलिस की सराहना भी कर रहे हैं। दरअसल, पुलिस ने थाने में एक प्रेमी युगल का निकाह कराया और पुलिस कर्मी इस निकाह के गवाह बने। निकाह के बाद नवदंपत्ति थाने से हंसी-खुशी विदा हुए।  

मामला रामगांव थाना क्षेत्र और बौंडी थाने का है। रामगांव थाना क्षेत्र में तारापुर ग्राम पंचायत के भग्गूपुरवा गांव निवासी एखलाक और बौंडी थाना क्षेत्र की दिकौलिया गांव की युवती एक-दूसरे को प्रेम करते हैं। प्रेमी-प्रेमिका के रूप में दोनों ने एक साथ जीने-मरने की कसमें खाई लेकिन दोनों के परिजन शादी के लिए तैयार नहीं हुए। दोनों ने अपने स्वजनों से शादी के लिये काफी अनुनय-विनय किया। 

यह भी पढ़ें | बहराइच पुलिस ने छह मादक तस्करों को किया गिरफ्तार, 153 किलो गांजा बरामद

प्रेमी-प्रेमिका को शादी के बंधन में बंधने के जब उनके परिजन राजी नहीं हुए तो दिकौलिया गांव की प्रेमिका अपने पिता के साथ बौंडी थाने तहरीर लेकर पहुंच गई। पुलिस को दी गई तहरीर में उसने बताया कि वह पिछले दो वर्षों से एखलाक से प्रेम करती है, लेकिन एखलाक के पिता जाकिर को यह रिश्ता मंजूर नहीं है।

पुलिस ने दोनों पक्षों को तलब किया। पुलिस ने दोनों पक्षों को आपसी बातचीत का मौका देकर मामले को सुलझाने को कहा। आपसी बातचीत के बाद दोनों पक्ष शादी के लिए रजामंद हो गए। 

यह भी पढ़ें | UP Police के सिपाही ने बहराइच में पत्नी की हत्याकर फंदे से लटकाया शव, जानिये पूरा मामला

दोनों पक्षों की रजामंदी क बाद थानाध्यक्ष गणनाथ प्रसाद ने तत्काल कस्बे से काजी अब्दुल कदीर को बुलवाया। प्रेमी-प्रेमिका का थाने में ही निकाह पढ़वाया गया। पुलिस कर्मी इस शादी के गवाह बने। प्रेमी-प्रेमिका हंसी-खुशी थाने विदा हुए।










संबंधित समाचार