VIDEO: UP में 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती विवाद में सरकार का बड़ा बयान, सामने आया नया फैसला

डीएन संवाददाता

यूपी में 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती पर उठ रहे विवादों के बीच यूपी के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी का बड़ा बयान सामने आया है। जानिये, इस मामले में क्या बोली यूपी सरकार..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


लखनऊ: यूपी में 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती के मामले में उठ रहे विवादों के बीच यूपी के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी का बड़ा बयान सामने आया है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि फिलहाल यह भर्ती प्रक्रिया हाईकोर्ट के आदेश के कारण रोक दी गई है। इसके अलावा उन्होंने शिक्षा भर्ती संबंधी कई बातों का भी जिक्र करते हुए कहा कि हम इस मामले की तह तक जाने का प्रयास कर रहें है। पूरे मामलें की जांच यूपी एसटीएफ कर रही है। जो भी अधिकारी और विषय विशेषज्ञ दोषी पाया जायेगा, उसे हरगिज नहीं बख्शा जायेगा। 

यह भी पढ़ें | VIDEO: कांग्रेस बोली- यूपी में 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती में व्यापम से बड़ा घोटाला

शिक्षामंत्री ने कहा कि प्रयागराज के एक परीक्षा केंद्र के प्रबंधक की मिलीभगत से कथित तौर पर परीक्षा पास वाला एक गिरोह पकड़ा गया है। राहुल नामक एक व्यक्ति ने मई 2020 में पैसे लेकर नौकरी दिलाने का दावा करने वाले एक गिरोह के बारे में शिकायत की थी। जांच में केएल पटेल और संतोष नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: 69 हजार शिक्षक भर्ती उम्मीदवारों ने बेसिक शिक्षा निदेशालय पर किया जोरदार प्रदर्शन, सरकार से की ये मांग

यूपी के कई जिलों से सैलरी लेने वाली फर्जी शिक्षिका अनामिका मामलें में उन्होंने कहा कि उसकी नौकरी संविदा के आधार पर थी।यूपी के सभी 746 कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति 11 माह के लिये जिला प्रशासन ही करता है।पूरे प्रकरण की जांच एसटीएफ को सौंप दी गई है।
शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में पूछे गए गलत सवालों के बारे में कहा की जो भी दोषी अफसर व विषय विशेषज्ञ हैं, उनकी भूमिका की जांच हो रही है। किसी भी दोषी को बख्शा नही जायेगा। राजनैतिक मंशा से विपक्ष 69 हजार सहायक शिक्षक प्रक्रिया को डिरेल कर सरकार की छवि को खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। मगर कोर्ट के आदेशानुसार हमारी सरकार इस भर्ती को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। शिक्षामित्रों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कहा की हमारी सरकार कोर्ट में अपना पक्ष भी रखेगी।










संबंधित समाचार