Uttar Pradesh: हाथरस में बनेगा नया जिला कारागार, इतने बंदियों को रखने की होगी क्षमता

उत्तर प्रदेश सरकार हाथरस जिले में नये जिला कारागार का निर्माण करेगी। इस कारागार की क्षमता 1,026 बंदियों की होगी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 11 July 2023, 7:21 PM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार हाथरस जिले में नये जिला कारागार का निर्माण करेगी। इस कारागार की क्षमता 1,026 बंदियों की होगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मंगलवार को यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी। यहां जारी एक सरकारी बयान में कहा गया कि मंत्रिमंडल ने व्यय वित्त समिति की शर्ताें के अधीन हाथरस जिले में 1,026 बन्दी क्षमता के नवीन जिला कारागार के निर्माण को मंजूरी दी है। मंत्रिमंडल ने इस परियोजना पर 18494.29 लाख रुपये के लागत प्रस्ताव को अनुमोदित कर दिया है।

इसके अलावा मंत्रिमंंडल ने कुशीनगर जनपद में जिला कारागार निर्माण हेतु चयनित भूमि के अन्तर्गत पड़ रही कुल 0.781 हेक्टेयर भूमि को कारागार विभाग के पक्ष में निःशुल्क हस्तांतरित किये जाने के प्रस्ताव को भी स्वीकृति प्रदान कर दी है।

Published : 
  • 11 July 2023, 7:21 PM IST